'); दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल आश्रम में एक संगीतमय भजन प्रभात 'भावांजलि 'का आयोजन -साध्वी रूपेश्वरी भारती जी

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल आश्रम में एक संगीतमय भजन प्रभात 'भावांजलि 'का आयोजन -साध्वी रूपेश्वरी भारती जी

Chief Editor
0

 


प्रेम व भावों का महादान है जो प्रभु के रिझाने में पूर्ण रूपेण सार्थक सिद्ध होता है

जालंधर:-दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल आश्रम में एक संगीतमय भजन प्रभात 'भावांजलि 'का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभु के प्रति अलौकिक भावों से परिपूर्ण भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुगणों को आनंद विभोर किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत साध्वी रूपेश्वरी भारती जी ने भावांजलि का भाव बताते हुए कहा कि प्रभु के श्री चरणों में अपनी भावनाओं की अंजलि को समर्पित करना ही भाव अंजलि है। यही प्रेम व भावों का महादान है जो प्रभु के रिझाने में पूर्ण रूपेण सार्थक सिद्ध होता है।

मानव अपने जीवन में सुसंस्कारों और संस्कृति को धारण करें-साध्वी रूपेश्वरी भारती जी

आज विडंबना का विषय यह है कि मानव समाज का जीवन प्रभु से विहीन एक ऐसा रेगिस्तान है जहां भावों की सरिता का बहाना असाध्याय दृष्टिगोचर हो रहा है। वह जीवत्व से शवत्व की ओर बढ़ रहा है। साध्वी जी ने इस समस्या का समाधान देते हुए कहा कि भावों व प्रेम के लिए मानव को प्रभु भक्ति से जुड़ना होगा। प्रभु भक्ति को एक पूर्ण सद्गुरु ही ब्रह्मज्ञान के माध्यम से हमारे भीतर प्रकट कर सकते हैं ।

उपस्थित श्रोताओं ने इन मधुर भजनों के गुंजन से आत्मविभोर हो अपने अंतर मन को प्रभु के दिव्य रंग में डुबो दिया।

साध्वी जी ने कहा कि एक सुंदर और स्वस्थ समाज की परिकल्पना युगों से इंसान का स्वप्न रहा है। जिसे साकार करने की अभिलाषा में सामाजिक, राजनीतिक एवं बहुत से प्रयास किया जा रहे हैं किंतु सभी प्रयास असफल सिद्ध हो रहे हैं। साध्वी जी ने व्याख्यान के माध्यम से संस्कारों और संस्कृति के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक सुसंस्कृत समाज के लिए आवश्यकता है कि मानव अपने जीवन में सुसंस्कारों और संस्कृति को धारण करें ।
प्रभु भक्ति को एक पूर्ण सद्गुरु ही ब्रह्मज्ञान के माध्यम से हमारे भीतर प्रकट कर सकते हैं -साध्वी रूपेश्वरी भारती जी

भारत की संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है जिसका कारण है कि वह आध्यात्म से पोषित है। आज के तनाव ग्रस्त मनुष्य को यदि अपने जीवन के तनाव को दूर करना है तो उसे अपने जीवन के आधार अध्यात्म के साथ जुड़ना होगा। संस्थान के विभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए साध्वी जी ने बताया कि संस्थान अध्यात्म के साथ-साथ आज समाज में बहुत से सामाजिक कल्याण कार्यों में भी संलग्न है। जिसके अंतर्गत संस्थान का एक प्रकल्प है मंथन जो की संपूर्ण विकास केंद्र है जो अभाव अगस्त बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है ,जहां पर बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।


भारत की संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है-साध्वी रूपेश्वरी भारती जी

इस भव्य कार्यक्रम में सुमधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा । उपस्थित श्रोताओं ने इन मधुर भजनों के गुंजन से आत्मविभोर हो अपने अंतर मन को प्रभु के दिव्य रंग में डुबो दिया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)