'); दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं स्थानीय नगर निवासियों द्वारा चार दिवसीय भगवान शिव कथा शिव विवाह कथा प्रसंग के साथ संपन्न हुई

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं स्थानीय नगर निवासियों द्वारा चार दिवसीय भगवान शिव कथा शिव विवाह कथा प्रसंग के साथ संपन्न हुई

Chief Editor
0

 


भक्त शिव नेत्र खुल जाने के बाद अंतर के हृदय मंदिर में उतरते हैं - साध्वी  सुश्री मेधावी भारती जी

जालंधर:-दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं स्थानीय नगर निवासियों द्वारा चार दिवसीय भगवान शिव कथा जो कि न्यू गुरु नानक नगर, नागरा फाटक के साथ, नजदीक जस्से वाला पुल, गुलाब देवी रोड, जालंधर में चल रही थी वो शिव विवाह कथा प्रसंग के साथ संपन्न हुई। भारी संख्या में नील कंठ भगवान के दरबार में भक्तों ने हाज़िरी लगवाई। कथा की शुरूआत परेखन साहनी  ने परिवार सहित पूजन कर की।जिसमें परम पूज्यनीय गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी  सुश्री मेधावी भारती जी ने शिव विवाह प्रसंग को भगतों के समक्ष रखा। शिव भगवान और देवी पार्वती के मिलन को आज भी महाशिवरात्रि के पर्व के रूप में मनाया जाता है। उस दिन भक्त पूजा कर भगवान शिव की उपासना करते हैं। शास्त्र कहते हैं भगवान शिव की आराधना करने के दो ढंग है। एक जिसमें भक्त बाहरी मंदिर में जाकर पूजा सामग्री से पूजन करते हैं। दूसरा ढंग, जिसमें भक्त शिव नेत्र खुल जाने के बाद अंतर के हृदय मंदिर में उतरते हैं। सहस्त्रदल कमल में विराजमान सदा शिव का भक्त ब्रह्म ज्ञान के माध्यम से दर्शन करते हैं। अगर हम भी अपनी आत्मा को ईश्वर अनुभूति करवाना चाहतें है तो प्रभु मिलन करवाने वाले सतगुरू की ज़रूरत है। जैसे दो किनारों को एक सेतु जोड़ता है ऐसे ही संत ईश्वर मिलन करवाते है। हर वर्ष महाशिवरात्रि आती है। हम मानवों को शिवमय होने की प्रेरणा देती है। उन आलौकिक प्रेरणाओं को जीवन में धारण कर हम भी अपने जीवन का कल्याण करवायें। कथा में सूमधुर भजनों का गायन कर भगवान शिव के विवाहोत्सव को मनाया गया।

कथा में ज्योति प्रज्वलित की गई और विश्राम श्री आरती के साथ दिया गया।स्वामी सज्जानंद, शीतल अंगुराल (विधायक), मीतू अंगुराल, साध्वी पल्लवी भारती, दिनेश ढल (Vice Chairman Small Scale Industries Punjab), जगदीश राम समराय (पार्षद),आशा रानी समराय(समाज सेविका ), सुच्चा सिंह ( वार्ड प्रधान), डा. बी.डी.शर्मा, राजिंदर सिंह (एस.एच.ओ),सुखविंदर सिंह बैंस ( चेयरमैन pioneer इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल),बलविंदर कौर (प्रिंसिपल pioneer इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल),रवि सैनी ( पार्षद), साध्वी रीना भारती,साध्वी शशिप्रभा भारती,पुष्पभद्रा भारती,साध्वी सतेंद्र भारती, साध्वी रीता भारती,साध्वी मीनाक्षी भारती,रविंदर सतनाम,और भारी मात्रा में श्रद्धालुगण उपस्थित थे

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)