जालन्धर के मॉडल टाउन में सुबह-सुबह Shocking वारदात
Chief Editor
June 24, 20241 minute read
0
जालंधर 24 जून शहर के मॉडल टाउन पर सुबह-सुबह बड़ी घटना की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां बुजुर्ग दंपती को लुटेरा ने निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह 9 बजे की है, जब दंपती एक्टिवा पर सवार होकर माडल टाउन से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि महिला आंखे चेक करवाने के लिए पति के साथ एक्टिव पर जा रही थी। इसी बीच जब दोनों केक हाउस के बाहर से गुजर रहे थे तो एक लड़का काले रंग के बाइक पर आया और महिला के कान की बाली छीनते हुए फरार हो गया। इस पूरे मामले की शिकायत थाना नंबर 6 में दी , जिस पर पुलिस ने अपनी टीम को बुलाकर मौके पर कैमरे चैक करने के आदेश दिए।