'); दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्प मंथन जो कि गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु चलाया जा रहा है। उसके अंतर्गत जालंधर वासियों के सहयोग द्वारा 17 नवंबर से 23 नवंबर तक। साईं दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौंक, गोपाल नगर, जालंधर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्प मंथन जो कि गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु चलाया जा रहा है। उसके अंतर्गत जालंधर वासियों के सहयोग द्वारा 17 नवंबर से 23 नवंबर तक। साईं दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौंक, गोपाल नगर, जालंधर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

Chief Editor
0

 


श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह | 17-23 नवंबर | DJJS द्वारा आयोजित ज्ञान यज्ञ


"श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में भाग लें और दिव्य अनुभूति प्राप्त करें। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) द्वारा 17 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित इस पावन कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत की दिव्य कथाओं और उपदेशों का रसास्वादन करें। यह कथा जीवन में शांति, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करती है।"

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्प मंथन जो कि गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु चलाया जा रहा है। उसके अंतर्गत जालंधर वासियों के सहयोग द्वारा 17 नवंबर से 23 नवंबर तक। साईं दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौंक, गोपाल नगर, जालंधर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी सज्जनानंद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कथा का समय शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। कथा का वाचन करने के लिए विश्व विख्यात भागवताचार्य साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी जालंधर शहर पधार रही हैं। इसी उपलक्ष्य में जालंधर शहर में भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कथा स्थल से मंगल कलश यात्रा शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंची। विस्तृत जानकारी देते हुए स्वामी सज्जनानंद ने बताया कि असंख्य सौभाग्यशाली महिलाओं ने पीत वस्त्रों में अपने शीश पर कलश धारण कर विश्व की मंगल कामना के लिए शहर की परिक्रमा की। कलश यात्रा का शुभारंभ जालंधर कैंट के सीईओ ओम पाल सिंह एवं ब्रिगेडियर सुनील कुमार के परिवार द्वारा विधिवत् पूजन करवाकर हुआ। इसके पश्चात नारियल फोड़ कर यात्रा को रवाना किया गया। कलश यात्रा में भगवान श्री कृष्ण जी की बहुत सुंदर पालकी बनाई गई। गोप मंडली द्वारा यात्रा में कीर्तन एवं नृत्य किया गया। वेद पाठियों की सुंदर झांकी द्वारा वेदों का घर घर गुणगान हो, ऐसा संदेश दिया गया। कलश यात्रा दौरान शहर का नज़ारा ऐसा लग रहा था मानों जालंधर वृंदावन बन गया हो। कलश यात्रा का स्वागत करने के लिए स्थान स्थान पर शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं एवं शहर वासियों द्वारा फूलों की वर्षा की गई, लंगर, जल, प्रसाद आदि के स्टॉल्स लगाए गए। स्वामी जी ने बताया कलश यात्रा में तीनों देव ब्रह्मा, विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। वहीं कलश को धारण करने वाले जहां से भी शहर का भ्रमण करते हैं वहीं की धरा स्वयं सिद्व होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं। आगे जानकारी देते हुए स्वामी जी ने बताया कि श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी है। सुंदर पंडाल संगत के लिए सज चुका है। श्री कृष्ण जी एवं गौ मैया का सुंदर दरबार सज चुका है। सारी संगत इस भव्य आयोजन में सादर आमंत्रित है। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा, दीपक बाली, राजेश विज, रमेश शर्मा, दविंदर रोनी पार्षद, महेश गुप्ता, कुमुद शर्मा, लक्की पंचवटी गौशाला, योगेश धीर,


"दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान प्रस्तुत करता है श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ। 17 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत के प्रेरणादायक प्रसंगों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्र और आध्यात्मिक शिक्षाओं को जानें। इस अद्वितीय अवसर पर अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाएं।" "श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह: 17 से 23 नवंबर तक, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित। इस पावन कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और भागवत गीता के उपदेशों के माध्यम से जीवन में सकारात्मकता और आध्यात्मिक शांति का अनुभव करें। सभी भक्तजनों से इस दिव्य आयोजन में जुड़ने का अनुरोध है।" "श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ - दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) द्वारा प्रस्तुत। 17 से 23 नवंबर तक आयोजित इस कथा में भाग लेकर भगवान श्रीकृष्ण की अनंत लीलाओं और उपदेशों का लाभ उठाएं। यह कथा जीवन में भक्ति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का मार्ग प्रशस्त करती है।" "श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक कार्यक्रम में सभी भक्तजनों का स्वागत है। 17 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस कथा यज्ञ में भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्र और भागवत गीता के अद्भुत ज्ञान से अपने जीवन को आलोकित करें। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित इस पावन अवसर का लाभ उठाएं।" #श्रीमद्_भागवत_कथा #ज्ञान_यज्ञ #दिव्य_ज्योति_जाग्रति_संस्थान #DJJS #भागवत_सप्ताह #श्री_कृष्ण_लीला #आध्यात्मिक_कार्यक्रम #सत्संग #भक्ति_मार्ग #भागवत_गीता #आध्यात्मिक_शांति #कृष्ण_कथा #धार्मिक_आयोजन #भागवत_उपदेश #श्रीमद्भागवत_महात्म्य #DJJS_कथा #कथा_सप्ताह #भगवान_श्रीकृष्ण #भक्ति_संगीत #आध्यात्मिक_जागृति

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)