जालंधर :- श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा, श्री गुरु रविदास मंदिर, बस्ती नौ में दो दिवसीय भव्य सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी गौरी भारती जी ने श्री गुरु रविदास महाराज जी के आध्यात्मिक एवं क्रांतिकारी उपदेशों पर प्रवचन दिए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
साध्वी जी ने श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं को याद करते हुए बताया कि उन्होंने मानवता, समानता और प्रेम का संदेश दिया। उन्होंने जाति-पाति और भेदभाव से ऊपर उठकर समाज को एकता और भाईचारे की सीख दी।
कार्यक्रम में भजन-कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज जी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित रहे और गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।