जालंधर। Punjab News: पंजाब में पुलिस और किसानों के बीच कई शहरों में टकराव हुआ है। पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज किया है। यही नहीं डीसी आफिस घेरने आ रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और उन्हें हिरासत मेें ले लिया है।
धर, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Dallewal) को जालंधर कैंट के एक गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा है। आर्मी एरिया होने से यहां किसानों की इंट्री बिल्कुल बंद है। वहीं, दोपहर को गढ़ा के पास स्थित पिम्स (PIMS) में किसान नेता डल्लेवाल को हैल्थ चेकअप के लिए लाया गया। किसान आंदोलन के चलते पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग हटाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बैरिकेडिंग साफ होते ही 13 महीने से बंद दिल्ली-जम्मू-अमृतसर हाईवे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।
इसी बीच आंदोलन पर कार्रवाई के विरोध में पंजाब के गिद्दड़बाहा में बठिंडा-गंगानगर हाईवे पर किसानों ने जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया और हिरासत में ले लिया।
डीसी आफिस घेरने आ रहे किसान
मोगा में भी किसानों ने DC ऑफिस घेरने की कोशिश की। वहां भी पुलिस के साथ उनका टकराव हो गया। बठिंडा में हाईवे जाम करने पर पुलिस और किसान भिड़ गए। इधर, पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद पहले उन्हें जालंधर सिटी के PIMS अस्पताल ले जाया गया था।